नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो सिंगर आशा भोसले के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिली रही है। इंडस्ट्री के बड़े-बड़े अभिनेताओं ने अपने-अपने घर पर गणपति का स्वागत किया था, जिसमें एक्टर नील नितिन मुकेश का भी नाम शामिल है। नील नितिन मुकेश ने अपने पूरे परिवार के साथ गणेश चतुर्थी सेलीब्रेट कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन के मौके पर सिंगर आशा भोसले भी नील नितिन के घर पर पहुंची। नील के घर से आशा घोसले की कई वीडियो और फोटो सामने आई है।