Ambala News: पड़ोसियों ने बताया मनु जीत गई, मैं हाथ में गीता लेकर बैठी थी: सुमेधा

0
127
पड़ोसियों ने बताया मनु जीत गई, मैं हाथ में गीता लेकर बैठी थी: सुमेधा
पड़ोसियों ने बताया मनु जीत गई, मैं हाथ में गीता लेकर बैठी थी: सुमेधा

सरबजोत के पिता बोले- वह भावुक हो जाता है, इसलिए पेरिस नहीं गया
Ambala News (आज समाज) अंबाला: एक ही ओलिंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली हरियाणा की शूटर मनु भाकर मायूस है। यह मायूसी इस बात की है कि वह गोल्ड नहीं जीत सकी। इसका खुलासा मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने किया। उन्होंने बताया कि आज के मैच से पहले कल उनकी मनु से बात हुई। मनु गोल्ड मेडल न जीत पाने से मायूस है। फिर भी यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने मनु की जीत का क्रेडिट उसकी मां सुमेधा भाकर को दिया। उन्होंने कहा कि मैं तो मर्चेंट नेवी में हूं। ड्यूटी पर रहता हूं। टाइम नहीं मिल पाता। मनु पर सारी मेहनत उसकी मां ने ही की है। मां सुमेधा ने कहा कि मैं मनु के मैच नहीं देखती। मैंने उसके दोनों मेडल वाले मैच नहीं देखे। उन्होंने कहा कि यह टोटका नहीं बल्कि गुरुकुल की परंपरा है, जिसमें ऐसे वक्त पर एकांतवास में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब हनुमान जी के भक्त हैं। मैच के वक्त भी मैं हनुमान जी की भक्ति कर रही थी। मैं साथ में श्रीमद भागवत गीता लेकर बैठी थी। मेरी यही प्रार्थना थी कि कृष्ण भगवान मनु को उसकी मेहनत का फल जरूर दें। वहीं टीम इवेंट में मनु भाकर के जोड़ीदार सरबजोत सिंह भी हरियाणा के ही रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह अंबाला में रहते हैं। बेटे के मेडल जीतने की खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि हमने सरबजोत के मैच नहीं देखे। मंगलवार यानी आज हुआ ओलिंपिक मैच न मैंने देखा और न ही सरबजोत की मां ने। उसके मेडल जीतने के बाद बधाईयां आने पर इसका पता चला। सरबजोत ने मैच के बाद कहा कि मैंने यहां से मां को फोन किया था लेकिन वह मुझे कह रहीं कि बाद में फोन करना, अभी मैं बिजी हूं। पीएम मोदी ने सरबजोत से फोन पर बात करके भी बधाई दी। सरबजोत के पिता ने कहा कि अगर वे ओलिंपिक में पेरिस जाते तो बेटा भावुक हो जाता। बेटे की हिम्मत बनी रहे, इस वजह से वे साथ नहीं गए। उन्होंने फैसला लिया कि वे मैच नहीं देखेंगे और रिजल्ट बेटे से ही सुनेंगे। उन्होंने बताया कि सरबजोत ने यूट्यूब पर देखकर शूटिंग में दिलचस्पी बढ़ाई।