Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार की ठंडी सड़क एरिया में मामूली कहासुनी होने के एक स्कूटी को पड़ोसियों ने आग लगाकर जला दिया। घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिकायतकर्ता सुनील ने बताया कि वह अपने घर पर सो रहा था। इस दौरान पड़ोसी वहां आए और घर के बाहर खड़ी स्कूटी को आग लगा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। HTM थाना पुलिस ने 2 नामजद सहित 7-8 अन्य पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में ठंडी सड़क निवासी सुनील ने बताया कि बीते दिन देर रात वह अपने घर पर सोया हुआ था। तभी ऋतिक उसके दोस्त संयम ने ईट पत्थर घर में फेंकने शुरू कर दिए और इस दौरान जोर-जोर से गालियां निकालने लगे।शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्हें देखकर दोनों वहां से भाग गए। इसके बाद रात करीब 2:30 पर नशे की हालत में सात आठ लोग आए और जिम ऋतिक और संयम व उसके परिवार के सदस्य शामिल थे। इन्होंने आते ही घर के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। हंगामा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, तो आरोपी वहां से चले गए। इसके बाद आग को बुझाया गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपियों से जान का खतरा है। ऐसे में पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद सहित 7 से 8 आने पर धारा 326(F), 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…