पड़ोसी से ईर्ष्या रखती थी लड़की, पड़ोसी ने एक साल में खरीदी थी 3 कारें
Panipat News (आज समाज) पानीपत: एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर उसके पड़ोसी की कार को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित ने घटना के चार दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पीड़ित ने गर्लफ्रेंड के कहने पर बॉयफ्रेंड के कार में आग लगाने की बात पुलिस शिकायत में नहीं बताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रात के समय 2 युवक एक बाइक पर आते हैं। एक युवक के हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल है।
बाइक को घर के पास खड़ा करने के बाद एक युवक पेट्रोल वाली बोतल लेकर कार की तरफ बढ़ता है। युवक कार पर पेट्रोल छिड़कता है और फिर आग लगा देता है। आग लगाते ही दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो जाते हैं। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि पड़ोसी ने एक साल में 3 कारें खरीद ली थी। इस वजह से नाबालिग लड़की उससे ईर्ष्या रखने लगी। इसलिए उसने अपने बॉयफ्रेंड को कार में आग लगाने के लिए कहा। पुलिस को पता चला है कि ये दोनों युवक रिंकू और हिमांशु सौंधापुर गांव के रहने वाले हैं।
सीसीटीवी फुटेज से हुई युवकों की पहचान
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई शिकायत में सांई कॉलोनी, सौंधापुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर गुलफाम ने बताया कि 11 जनवरी की रात करीब 9 बजे उसने अपनी कार गली में खड़ी की थी। रात करीब 11:55 बजे उसे गाड़ी का शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी।
गुलफाम ने बताया कि जब उसने खिड़की से बाहर झांका तो उसकी कार जल रही थी और 2 युवक वहां से भाग रहे थे। हालांकि उस समय उसे किसी पर शक नहीं था। 16 जनवरी को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सौंधापुर के रहने वाले रिंकू को पेट्रोल की बोतल के साथ और उसके साथी हिमांशु को पहचाना गया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के बुजुर्ग फ्री में जा सकेंगे महाकुंभ