पूर्व सैन्य कर्मी है आरोपी, दंपति पर केस दर्ज
Kapurthala News (आज समाज), कपूरथला : प्रदेश के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के गांव सरूपवाल में पानी निकासी पर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया। आपसी बहस से शुरू हुए विवाद में पूर्व फौजी इतना ज्यादा भड़क गया कि वह अपने घर के अंदर से बंदूक ले आया। इसके बाद उसने पड़ौसी को ललकारते हुए एक के बाद एक कई फायर उस पर कर दिए।
इस हमले में पड़ौसी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी दंपति पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान मलकीत सिंह (65) के तौर पर हुई है। वहीं, पूर्व फौजी तरसेम सिंह सोनी और उसकी पत्नी संदीप कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस बात पर हुआ विवाद
मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपी तरसेम सिंह उनके साथ पानी विवाद को लेकर झगड़ा कर रहा था। मामला इतना संगीन नहीं था। लेकिन तभी आरोपी तरसेम तैश में आकर अपने घर से अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर ले आया इस दौरान उसकी पत्नी संदीप कौर लगातार उसे हमला करने के लिए उसकाती रही। इसी दौरन तरसेम सिंह ने मलकीत सिंह पर एक के बाद एक कई फायर कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी दंपति को गिरफ्तार करके हमले में प्रयोग किया गया रिवॉल्वर बरामद कर लिया है। दपंति पर भादंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित 10 तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला