• जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

Aaj Samaj (आज समाज), Nehru Yuva Kendra Sangathan , नीरज कौशिक, नारनौल :
नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के निर्देशानुसार मेरा भारत-विकसित भारत@2047 विषय पर राजकीय पीजी महाविद्यालय में सुबह 10 बजे जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1 लाख रुपए, द्वितीय विजेता को 50 हजार रुपए, तृतीय एवं चतुर्थ विजेता को 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यह है पात्रता

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदक की आयु 12 जनवरी 2024 को 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक जिला महेन्द्रगढ़ का स्थायी निवासी हो। इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी युवा अधिकतम 7 मिनट की समय अवधि तक हिंदी या अंग्रेजी भाषा में अपना संबोधन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 सांय 5 बजे तक है। इसके लिए प्रतिभागी आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से क्यू आर कोड स्कैन करके एवं आवदेन पत्र नेहरू युवा केंद्र नारनौल के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। सभी प्रतिभागी mybharat.gov.in पर रजिस्टर करके इवेंट में जाकर अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी कार्यालय की ईमेल आई डी- nyk4512@gmail.com या दूरभाष- 8979959509 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें  : Guru Gobind Singh’s Birthday : दशमेश नगर में धूमधाम से मनाया गुरु गोबिंद सिंह जन्मदिवस

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook