इशिका ठाकुर, इंद्री:
भारत सरकार के स्वायत शासी विभाग नेहरू युवा केंद्र करनाल के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग के निर्देशानुसार उपमंडल गांव शाहपुर में सघन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक सोनिया देवी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा कहा गया मशहूर वाक्य है कि लोगों को जगाने के लिए महिलाओं को जागृत होना जरूरी है एक बार जब अपना कदम उठा लेती है परिवार आगे बढ़ता है गांव आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्य को मारने वाले उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरूरी है।
सोनिया देवी ने स्वच्छता के बारे में गांव वासियों को जागरूक किया
जैसे कि दहेज प्रथा शिक्षा यौन हिंसा, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, बलात्कार ,वेश्यावृत्ति ,मानव तस्करी, और ऐसे ही अन्य कई दूसरे विषय। सोनिया देवी ने स्वच्छता के बारे में गांव वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता कोई ऐसा काम नहीं है जो पैसे कमाने के लिए किया जाता है यह एक अच्छी आदत है जो हमें अच्छा स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए अपना नहीं चाहिए स्वच्छता पुण्य का काम है जो जीवन का स्तर बढ़ाने के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में हर व्यक्ति को इसका अनुगमन करना चाहिए। यूथ क्लब की उपाध्यक्ष अर्चना ने कहा कि स्वच्छता कोई मुश्किल काम नहीं है स्वच्छता के कारण हमारे तन मन में स्फूर्ति बनी रहती है।इस मौके पर तनिषा, शेलजा,आंचल, स्वास्तिक,रजनी देवी,संगीता,काजल, सिमरन,विशाखा,भारती आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: पुलिस कर्मियों को लूटने की कोशिश करने वालों को सात साल की सजा