- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर करवाना होगा पंजीकरण
Aaj Samaj (आज समाज), Nehru Yuva Kendra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नेहरू युवा केंद्र की ओर से आगामी 17 जून को राजकीय पीजी कॉलेज नारनौल में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्मीदवार महेंद्रगढ़ जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा उम्मीदवार की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक युवा केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। जिला स्तर पर विजेता रहने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर तथा राज्य स्तर पर विजेता रहने वाले खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक टीम को 8 से 10 मिनट का समय मिलेगा।
यह होंगी प्रतियोगिताएं
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि युवा कलाकार प्रतिस्पर्धा पेंटिंग चित्रकारी, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता व युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा कलाकार प्रतिस्पर्धा पेंटिंग चित्रकारी प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 1000 रुपए, द्वितीय 750 व तृतीय 500 रुपए दिया जाएगा। इसी प्रकार कविता लेखन के लिए प्रथम पुरस्कार 1000 रुपए, द्वितीय 750 व तृतीय 500 रुपए, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा के लिए प्रथम पुरस्कार 1000 रुपए, द्वितीय 750 व तृतीय 500 रुपए, भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए, द्वितीय 2000 व तृतीय 1000 रुपए तथा युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य के लिए प्रथम पुरस्कार 1
5000 रुपए, द्वितीय 2500 व तृतीय 1250 रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 14 June 2023 : कर्क राशि के लोग कार्यों को जल्दबाजी से क
Connect With Us: Twitter Facebook