करनाल : नेहा ने ओलिम्पिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर किया देश का नाम रोशन : कैलाश चंद्र गुप्ता

0
458
Kailash Chandra Gupta
Kailash Chandra Gupta

प्रवीण वालिया, करनाल :
श्री सनातन धर्म महाबीर दल के प्रधान तथा समाजसेवी कैलाश चंद्र गुप्ता ने ओलिम्पिक ख्ोलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला और पुरुष टीम के साथ देश के सभी खिलाडिय़ों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने खासकर महिला हाकी टीम में जोरदार प्रदर्शन करने वाली अग्रवाल वैश्य समाज की नेहा गोयल को बधाई देते हुए कहा कि उसने देश के साथ वैश्य समाज का नाम रोशन किया है। खास तौर पर समाज की बेटियों को उससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 41 साल बाद भारतीय महिला और पुरुष टीम ने देश का नाम रोशन किया है। पुरुषों की टीम तीसरे स्थान पर तथा महिलाओं ने चौथा स्थान बनाकर देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज की नेहा गोयल अब तक की पहली खिलाड़ी हैं जो ओलिम्पिक तक पहुंची हैं। वैश्य समाज की बेटियों और बेटों को भी खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। अभिभावक बच्चों को खेलों की तरफ प्रोत्साहित करें। खेलों में अच्छा प्रदर्शन  कर  देश और समाज का नाम रोशन किया जा सकता है। उन्होंने समाज की तरफ से सभी ओलिम्पिक खिलाडिय़ों को बधाई दी।