Negligence in Duty बर्दाश्त नहीं होगी : रंधावा

0
312
Negligence in Duty

नाका चेक करने पहुंचे डिप्टी सीएम, चार पुलिस कर्मी निलंबित
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Negligence in Duty पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरुवार सुबह जीटी रोड पर लगे नाकों की वास्तविक स्थिति जानने और सड़क पर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अचानक चेकिंग की गई। इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के दोषों के अंतर्गत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया जिनमें से तीन पुलिस कर्मी फिल्लौर (जालंधर) और एक पुलिस कर्मी गोबिंदगढ़ (फतेहगढ़ साहिब) से संबंधित हैं।

Negligence in Duty गुरुवार सुबह निरीक्षण किया

रंधावा जिनके पास गृह विभाग भी है, ने फतेहगढ़ साहिब जिले में गोबिन्दगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस के ढीले प्रबंधों पर खेद जताया। इसी तरह सतलुज पुल पार करते ही फिल्लौर (जालंधर जिला) में जीटी रोड पर पुलिस नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही के साथ निभाई जा रही ड्यूटी का नोटिस लेते हुए उन्हें मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करने के लिए कहा।

Negligence in Duty खामिया मिलने पर लगाई लताड़

उप मुख्यमंत्री द्वारा की गई चेकिंग में खामियां पाए जाने के उपरांत एसएसपी फतेहगढ़ साहिब संदीप गोयल ने गोबिंदगढ़ में तैनात ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई गुरमीत सिंह को निलंबित करने के आदेश देते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए। गोबिंदगढ़ में जीटी रोड पर जाम लगा हुआ था और ट्रैफिक इंचार्ज मौके पर उपस्थित नहीं था।

Negligence in Duty फिल्लौर नाके पर की सख्त कार्रवाई

फिल्लौर में पुलिस नाके पर उप मुख्यमंत्री द्वारा अचानक चेकिंग के दौरान पाई गई खामियों के बाद एसएसपी जालंधर ग्रामीण सतिंद्र सिंह ने वहां तैनात एएसआई जसवंत सिंह, एएसआई बलविंदर सिंह और सिपाही कुलजीत सिंह को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।