रणबीर-रिद्धिमा और आलिया भट्ट के संग नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर

0
448
neetu kapoor
neetu kapoor

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं। आए दिन वह फैमिली-दोस्तों संग थ्रोबैक फोटो के अवाला कुछ नये फोटो और वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों मनोरंजन करती हैं। इसी बीच नीतू इंस्टाग्राम पर कपूर एक नई फोटो शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी दिखाई दे रही हैं। फोटो में नीतू -आलिया के अवाला रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और उनकी बेटी मारा साहनी भी दिख रहे हैं। फोटो में सभी हंसते हुए पोज दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए नीतू कैप्शन में “मेरी दुनिया” लिखा है।

फोटो में रणबीर बैल्क टी-शर्ट और टोपी के साथ जींस पहने नजर आ रहे हैं जबकि आलिया पिंक ड्रेस में , नीतू ब्लैक और रिद्धिमा गुलाबी रंग की ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं। वहीं उनकी बेटी ह्वाइट आउटफिट में क्यूट दिख रही है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो चुकी है। यह पहली बार नहीं है कि नीतू आलिया संग फोटो शेयर की हैं। ऐसे कई मौके पर वह आलिया और रणबीर की फोटो शेयर कर चुकी हैं। न्यू ईयर से ठीक पहले दोनों अपने परिवार के साथ रणथंबौर में इकट्ठे हुए थे, जहां से ढेर सारी तस्वीरें सामने आई थीं। वहीं हाल ही नीतू आलिया की मां और आलिया संग अपनी पार्टी एंजॉय करती हुई फोटो शेयर की थीं। बात करें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तो, दोनों की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है।