Aaj Samaj (आज समाज),Neetu Chhabra President Of Innerwheel Club Panipat Midtown, पानीपत : अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील संस्था के सौ वर्ष पूरे होने पर यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारिका, दिल्ली में यूफोरिया सेंचुरी ग्रेडियर नाम से एक शानदार शो का आयोजन किया गया। जिस में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से आए कई डेलीगेट्स ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए क्लब की सम्पादिका स्वाति गोयल ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी के हाथों इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की प्रधान नीतू छाबड़ा को भारत के सौ बेस्ट क्लब्स में अधिकतम सेवा कार्यों पर पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि नीतू छाबड़ा ने वहां पर अपने मण्डल के पदाधिकारियों के साथ पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गिद्दा भी किया। नीतू छाबड़ा ने ट्रांसजेंडर मॉडल्स के साथ अपनी गतिविधियों को सांझा किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रधान ट्रिश डग्लस, एसोसिएशन प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी और कार्यकारिणी, साथ ही मण्डल 308 की मण्डल अध्यक्ष सीमा कपूर और कार्यकारिणी, जोनल काउंसलर सीमा चोपड़ा उपस्थित रहीं।