NEET UG Paper Leak Issue: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुनवाई टली, अब 18 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

0
171
NEET UG Paper Leak Issue नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुनवाई टली, अब 18 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
NEET UG Paper Leak Issue : नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुनवाई टली, अब 18 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

NEET UG Paper Leak Case Postponed, (आज समाज), नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट अब नीट यूजी पेपर लीक मामले में 18 जुलाई को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने आज होने वाली सुनवाई टाल दी है। इससे पहले पिछले कल यानी बुधवार को सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में अपनी स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के कथित लीक मामले पर अहम फैसला सुना सकती है।

कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा सुप्रीम कोर्ट

बता दें सुप्रीम कोर्ट कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जिनमें नीट यूजी परीक्षा फिर से कराने की मांग की गई है। इसी सप्ताह 8 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि नीट यूजी परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता हुआ है। अदालत ने मामले में नीट परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए और केंद्र सरकार से हलफनामा दायर करने को कहा था। साथ ही सीबीआई से भी स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। सीबीआई बंद लिफाफे में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है।

पेपर लीक होने के सबूत नहीं मिले : केंद्र

केंद्र सरकार ने 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में बताया कि उन्होंने आईआईटी मद्रास से नीट यूजी परीक्षा में हुई कथित अनियमितता की जांच करने की अपील की है। हालांकि सरकार ने कहा कि नीट यूजी का बड़े पैमाने पर पेपर लीक होने के सबूत नहीं मिले हैं।