NEET UG Paper Leak Case: सीबीआई ने बेउर जेल में बंद 16 आरोपियों से की पूछताछ

0
119
NEET UG Paper Leak Case सीबीआई ने बेउर जेल में बंद 16 आरोपियों से की गहन पूछताछ
NEET UG Paper Leak Case सीबीआई ने बेउर जेल में बंद 16 आरोपियों से की गहन पूछताछ

CBI Iterrogation In Beur Jail, (आज समाज), पटना: सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच तेज कर दी है और इसी कड़ी में केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना के बेउर जेल में बंद 16 आरोपियों से गहन पूछताछ की है। मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनीष प्रकाश, आशुतोष, चिंटू और मुकेश को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। जांच एजेंसी की टीम शनिवार को बेउर जेल पहुंची थी।

हजारीबाग से गिरफ्तार आरोपी 5 दिन के रिमांड पर

हजारीबाग से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन को शनिवार को सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए आदर्श केंद्रीय कारागार बेउर भेज दिया। साथ ही, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को पांच दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर देने का आदेश आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल अधीक्षक को दिया है।

रिमांड की अवधि चार जुलाई तक

रिमांड की अवधि 29 जून से चार जुलाई तक होगी। चार जुलाई को 11 बजे तक अदालत में तीनों आरोपियों को पेश करना होगा। इसके पूर्व तीनों की लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, शास्त्रीनगर में मेडिकल जांच कराई गई। कोर्ट की अनुमति के बाद सीबीआई जांच की टीम के सदस्य पूछताछ के लिए बेउर जेल पहुंचे थे। इस दौरान आरोपियों के वकील भी मौजूद रहे।

मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने इन आरोपियों से पेपर लीक के नेटवर्क के मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में हर तरह के सवाल किए। हालांकि अधिकांश आरोपियों ने मुख्य आरोपी की जगह संजीव मुखिया, सिंकदर प्रसाद यादवेंदु सहित दूसरे अन्य नाम लिए हैं। जांच एजेंसी ने चिंटू और मुकेश से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी का भी आरोपियों से मिले जवाब का मिलान किया। जिसमें कई प्रश्नों के उत्तर में काफी अंतर पाया गया है। सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसी ऐसे में एक बार फिर से चिंटू और मुकेश से पूछताछ कर सकती है।