NEET Paper Leak CBI Raid: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई के गुजरात में 7 जगह छापे

0
225
NEET Paper Leak CBI Raid नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई के गुजरात में 7 जगह छापे
NEET Paper Leak CBI Raid नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई के गुजरात में 7 जगह छापे

CBI Raid In Gujarat In NEET Paper Leak, नई दिल्ली: सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में आज गुजरात में 7 जगह छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्य के चार जिलों आणंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में 7 स्थानों पर सुबह छापा मारा। इससे पहले शुक्रवार यानी पिछले कल सीबीआई ने झारखंड में एक स्कूल पर दबिश देकर स्कूल के प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य को भी गिरफ्तार किया था।

हजारीबाग जिले के 5 और लोगों से पूछताछ

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को 5 मई को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए हजारीबाग का सिटी-कोआर्डिनेटर बनाया गया था। वहीं स्कूल के उप-प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक व ओएसिस स्कूल का केंद्र समन्वयक नियुक्त किया गया था। सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में जिले के पांच और लोगों से भी पूछताछ की है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पत्रकार जमालुद्दीन अंसारी को कथित तौर पर प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने दर्ज की हैं 6 एफआईआर

सीबीआई ने नीट मामले में छह एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से एक एफआईआर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर खुद दर्ज की है। वहीं पांच एफआईआर राज्य सरकारों ने दर्ज की थीं, जिनकी जांच भी अब सीबीआई कर रही है। नीट पेपर लीक से जुड़े बिहार, गुजरात के एक-एक मामले और राजस्थान के तीन मामलों की जांच सीबीआई कर रही है।

5 मई को देश के 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

गौरतलब है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा कराया जाता है, जिसके आधार पर सरकारी या निजी कॉलेजों में मेडिकल में एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष संबंधी कोर्सों में दाखिला दिया जाता है। इस साल 5 मई को देशभर के 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर नीट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, जिनमें 14 विदेशी छात्र भी शामिल हैं।

गंभीर आरोपों को नकार रही सरकार

नीट प्रवेश परीक्षा को लेकर पेपर लीक जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं। हालांकि सरकार इससे इनकार कर रही है। मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने भी काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में हंगामा कर रहा है और नीट पेपर लीक की जांच की मांग कर रहा है। बढ़ते विरोध के बाद सरकार ने बीती 23 जून को नीट पेपर लीक मामले में पहली एफआईआर दर्ज कराई।