CBI Action In NEET Paper Leak,  (आज समाज), पटना: सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले के आरोपी मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा इस मामले में की गई यह पहली गिरफ्तारियां हैं। मनीष को जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना मनीष की पत्नी को फोन पर दी।

चिंटू और मुकेश को रिमांड पर लिया गया

सीबीआई ने इसी के साथ पेपर लीक के दो आरोपी चिंटू और मुकेश को रिमांड पर ले लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम दोनों आरोपियों को बेउर जेल से लेकर निकली और फिर उनके मेडिकल कराया। इसके बाद वह आरोपियोें को लेकर अपने कार्यालय पहुंची।

ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल सहित कुल 8 लोगों से पूछताछ जारी

बता दें कि इस पूरे प्रकरण में सीबीआई की जांच तेज हो गई है और मंगलवार को एजेंसी को दोनों आरोपियों की सात दिन की रिमांड मिली थी। सीबीआई की दो टीमें समस्तीपुर और नालंदा में हैं। वहीं एक टीम झारखंड के हजारीबाग पहुंची हुई है। सीबीआई ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल सहित कुल 8 लोगों से पूछताछ कर रही है। ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से 24 घंटे की पूछताछ के बाद एक बार फिर उन्हें लेकर सीबीआई की टीम आज स्कूल पहुंची। प्रिंसिपल के चैंबर में ही फिर एक बार पुछताछ का सिलसिला चल रह है।

नीट परीक्षा में गड़बड़ी की आंच प्रयागराज पहुंची

मेडिकल कॉलेजेज में दाखिले के लिए होने वाली नीट परीक्षा में गड़बड़ी की आंच संगम नगरी प्रयागराज तक पहुंच चुकी है। बिहार पुलिस ने प्रयागराज में एक डॉक्टर और उसके बेटे की तलाश में छापेमारी की है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में डॉक्टर व उसके बेटे को बिहार पुलिस पकड़ नहीं सकी है। जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर आॅथोर्पेडिक सर्जन है।

सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया

नीट को लेकर एक और याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया। पहले से लंबित याचिकाओं के साथ ही इसे भी 8 जुलाई सुना जाएगा। ये याचिका एक कोचिंग सेंटर ने दाखिल की है। जिस पर कोर्ट ने टिप्पणी की कि आपके कौन सा बुनियादी अधिकार को चोट लगी है। याचिकाकर्ता ने कहा कि कई छात्रों ने उनके यहाँ से पढ़ाई की है। उनके अधिकारों को देखना भी उनका काम है।