NEET Exam In Mahendragarh: नीट की परीक्षा होगी महेंद्रगढ़ में भी

0
132
नीट की परीक्षा इस बार महेंद्रगढ़ जिला के अतिरिक्त हरियाणा के 19 जिलों में होगी
नीट की परीक्षा इस बार महेंद्रगढ़ जिला के अतिरिक्त हरियाणा के 19 जिलों में होगी

Aaj Samaj (आज समाज), NEET Exam In Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : पूरे देश में प्रसिद्ध नीट की परीक्षा इस बार महेंद्रगढ़ जिला के अतिरिक्त हरियाणा के 19 जिलों में होगी। अब तक नीट के लिए परीक्षा केंद्र गुरुग्राम, दिल्ली तथा बड़े शहरों में होती रही है किंतु लंबे अरसे के बाद पहली बार हरियाणा के 19 केद्रों पर परीक्षा निर्धारित की गई है। पांच मई को यह परीक्षा आयोजित होगी।

-हरियाणा में 19 केंद्र बनाए हैं नीट के लिए

मिली जानकारी अनुसार एनटीए/नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह परीक्षा करवाती है। देश भर के कई लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं और अंकों के आधार पर डाक्टर और मेडिकल लाइन के कोर्स करते हैं। मिली जानकारी अनुसार फरीदाबाद, गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, भिवानी, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर 19 केद्रों पर परीक्षा होगी। एनटीए ने शहरों की सूची जारी कर दी है तत्पश्चात उनके परीक्षा केद्रों की सूची जारी होगी।,

फिलहाल परीक्षा के लिए शहरों की घोषणा हुई है। हर वर्ष एनटीए परीक्षा से कुछ समय पहले शहरों की सूची जारी करती है जहां परीक्षा आयोजित होगी। तत्पश्चात सेंटर निर्धारित किए जाते हैं। इस परीक्षा में जहां हरियाणा के 50 हजार के करीब विद्यार्थी बैठने की उम्मीद है। प्रत्येक 10+2 मेडिकल/बायोलाजी से पास विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook