सोनी सब के मशहूर शो ‘बालवीर रिटर्न्स’ की कॉस्ट्यूम को नीरूशा निखत ने तैयार किया है। जो कि बेहद शानदार है जिससे मुख्य किरदारों को एक अलग ही लुक मिलेगा।
दर्शकों को इस शो में अपने बेहद चहिते सितारों को देखने का मौका मिलेगा। देव जोशी, वंश सयानी, पवित्रा पुनिया, शर्मीली राज और श्रीधर वत्सर को इस शो में दोबारा जोड़ा जा रहा है।
डिजाइनर नीरूशा निखत ने अपने अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि उन्हें बालवीर रिटर्न्स में काम करके बहुत ही अच्छा लग रहा है। उनके लिए ये सब चुनौतीपूर्ण है। इस शो के किरदारों को अलग लुक देने के लिए उन्हें कॉस्ट्यूम कलर उनका ऐसा डिजाइन जो बच्चों के मन को भा सके आदि बहुत ही महत्वपूर्ण था।