नीरू विज ने शोभायात्रा में शामिल होने के लिए मॉडल टाउन बाजार में दिया निमंत्रण

0
130
Neeru Vij invited to Model Town market to join the procession
  • श्री राम नाम के स्टीकर का किया वितरण
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पानीपत में 21 जनवरी 2024 को पानीपत के स्काई लार्क से डेरा बाबा जोध सचियार तक राम मंदिर के शुभारंभ के उपलक्ष्य में निकाली जा रही भव्य श्री राम मंदिर शोभा यात्रा का आमंत्रण मॉडल टाउन के व्यापारी भाइयों को विधायक प्रमोद कुमार विज की धर्मपत्नी नीरू विज ने व्यापारियों के बीच में जा कर आमंत्रित किया। नीरू विज ने व्यापारियों को श्रीराम नाम का स्टीकर भी भेंट किया एवं खरीदारी करने आए नगर वासियों को श्री राम नाम का स्टिकर देकर 21 को शोभा यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। नीरू विज ने कहा कि 500 सालों के बाद अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ राष्ट्रीय गर्व का विषय है। उत्साहित हूं कि हमें यह पावन दिन देखने का अवसर मिलेगा।