सतीश बंसल, सिरसा:
खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिरसा द्वारा 31 अक्तूबर 2022 से 1 नवंबर 2022 तक दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन रानियां रोड स्थित विवेकानंद बालमंदिर स्कूल में किया गया। जिसमें जिलाभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। केएल थियेटर के निदेशक कर्ण लढा ने बताया कि इस युवा उत्सव में केण्एलण् थियेटर के कलाकारों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर भिन्न-भिन्न स्थान अर्जित किए हैं। समूह प्रतियोगिताओं में केएल थियेटर के नीरज एन्ड पार्टी ने नाटक कला में प्रथम, पवन एंड पार्टी ने दूसरा और नितिन एन्ड पार्टी ने तीसरा स्थान हासिल किया। रागणी में सुमन एन्ड पार्टी ने द्वितीय और नीरज एन्ड पार्टी ने तीसरा स्थान हासिल किया। अप्रतियोगिता श्रेणी में नीरज एन्ड पार्टी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का परिणाम
एकल प्रतियोगिताओं में गिटार वादन में भारत अंगारा प्रथम हारमोनियम वादन में भारत अंगारा द्वितीय और सुमन ने तृतीय स्थान हासिल किया और तबला वादन भरत लढा ने तृतीय स्थान हासिल किया। केएल थियेटर से प्रतिभागी कलाकारों में नितिन, निखिल, कुणाल, दिव्या, कुसुम, प्रिया, श्रृंखला, सुमन, भारत अंगारा, यश, भरत, एकता, जहान, चेतना, गौरव, पंकज, अनिकेत, निखिल, पीयूष, वीनु, नीरज निर्मल कुमार, पवनदीप शामिल रहे। ये दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, सिरसा वाईसीओ रेखा उबा की देख-रेख और डीएसओ शमशेर सिंह के मार्गदर्शन में हुआ।
ये भी पढ़ें : 5 व 6 नवम्बर को कॉमन एलिजिबिल्टी टैस्ट: 22 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
ये भी पढ़ें : आढ़ती एसोसिएशन के प्रयास से सिरसा मंडी हुई जाम मुक्त