Aaj Samaj (आज समाज),Neeraj Chopra Won Gold in Asian Championship,पानीपत: जिला पानीपत के गांव खंडरा के बेटे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में फिर से इतिहास रच देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। नीरज ने 88.88 मीटर भाला फेंक कर देश की झोली में गोल्ड मेडल डाला है। यह मेडल उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में जीता है। वहीं गोल्ड मेडल जीतने पर जहां देश भर में खुशी की लहर है वहीं नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में ग्रामीण एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाईयां दे रहे हैं।
गांव खंडरा में सुबह से ही लोगों का तांता
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का नाम एक बार फिर से दुनिया में चमकाने वाले नीरज पर पूरे प्रदेश को गर्व है। बता दें कि नीरज के गांव खंडरा में आज सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ था। सभी खेल का लाइव प्रसारण देख रहे थे जैसे ही नीरज ने भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर निशाना साधा तो उसके परिजनों के साथ-साथ हजारों ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी खुशी एक दूसरे को बधाई दी और लड्डू खिलाकर खुशी मनाई।
- Newsclick के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती सात दिन के पुलिस रिमांड पर
- Justin Trudeau PC: हमारे डिप्लोमैट्स का भारत में रहना जरूरी, नई दिल्ली के साथ जारी रहेंगे रिश्ते बेहतर करने के प्रयास
- Sikkim Cloudburst Update: इंटरनेट कनेक्टिविटी कम, बचाव कार्य में आज रही दिक्कतें
Connect With Us: Twitter Facebook