Paris Olympics: नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर गांव में आतिशबाजी, लड्डू बांटे

0
84
नीरज चोपड़ा को जेवलिन में सिल्वर मेडल
नीरज चोपड़ा को जेवलिन में सिल्वर मेडल

दो ओलिंपिक पदक जीतने वाले चौथे भारतीय,
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में टोक्यो के बाद पेरिस ओलिंपिक में भी भारत के लिए मेडल जीत लिया। उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर देश को सिल्वर मेडल दिलाया। गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता। नदीम ने फाइनल के दौरान 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नया ओलिंपिक रिकॉर्ड भी बनाया। 26 साल के नीरज ने फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट देते हुए 89.45 मीटर दूर जेवलिन थ्रो किया। यह उनका सीजन बेस्ट परफॉर्मेंस भी रहा। फाइनल में नीरज का मुख्य मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और पाकिस्तान के अरशद नदीम से ही रहा। एंडरसन पीटर्स ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। ढट नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगातार दूसरे ओलिंपिक में मेडल जीतने पर बधाई दी। मोदी ने कहा कि नीरज एक्सीलेंस के उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। उधर देर रात नीरज के दूसरा ओलिंपिक मेडल जीतते ही उनके गांव खंडरा में जश्न शुरू हो गया। गांव में आतिशबाजी करने के अलावा लड्?डू बांटे गए। पूरे गांव ने बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर नीरज का मैच लाइव देखा। हालांकि, नीरज के गोल्ड न जीत पाने की वजह से गांववालों में थोड़ी मायूसी भी नजर आई। नीरज की मां सरोज देवी कह चुकी थीं कि उनके बेटे ने मेहनत बहुत की है। अब किस्मत पर है कि क्या मिलता है। नीरज चोपड़ा दो ओलिंपिक मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले रेसलिंग में सुशील कुमार, बेडमिंटन में पीवी सिंधु और शूटिंग में मनु भाकर भी दो ओलिंपिक मेडल जीत चुकी हैं। इनमें से नीरज चोपड़ा, सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलिंपिक गेम्स में ये मेडल जीते वहीं मनु भाकर ने इसी पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते।