दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू, 10 अप्रैल से मिलेगा कार्ड

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) देश में 34 राज्यों में यह योजना लागू थी लेकिन दिल्ली में एक ऐसी सरकार थी जिन्हें दिल्ली के गरीब परिवारों के मरीजों का ख्याल नहीं था। अब यह योजना लागू होने से दिल्ली में 6.54 हजार परिवारों को लाभ मिलेगा। यह कहना है दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का जो शनिवार को राजधानी में इस योजना की शुरुआत कर रहीं थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बुढ़ापे की लाठी मिली है। अब उन्हें इलाज के लिए किसी और सहारे की जरूरत नहीं है। यदि यह योजना वर्ष 2018 में लागू हुई होती तो यहां के लोगों का इतने वर्षों में इलाज का बहुत खर्च बच चुका होता।

योजना बन सकती है दिल्ली की लाइफ लाइन

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वर्षों तक लंबित यह योजना दिल्ली की लाइफ लाइन बन सकती थी। पिछली सरकार ने साजिश के तहत इसे लागू नहीं होने दिया। केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक साथ एक दिशा में काम न करें तो जनता कैसे पिसती है इसका उदाहरण दिल्ली की जनता है। सरकारी अस्पतालों में एक बेड पर दो मरीज रहने को मजबूर होते थे। अब दिल्ली के लोग अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 1961 तरह की बीमारियों के इलाज का पैकेज है। इस योजना से देश भर में 30,957 अस्पताल पंजीकृत हैं। देश भर में आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत किसी भी शहर के अस्पताल में जाकर अपना इलाज करा सकेंगे। पहले चरण में 2.35 लाख परिवारों को कार्ड जारी होगा। दस अप्रैल से कार्ड बनना शुरू होगा।

दिल्ली की जनता कई साल से कर रही थी योजना का इंतजार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली को आयुष्मान भारत पीएजेएवाई योजना का इंतजार कई वर्षों से था। दिल्ली में इस योजना को लागू करने के लिए अतिरिक्त मेहनत कर रहे हैं। आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख और दिल्ली सरकार पांच लाख का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी। इस तरह लाभार्थियों को दस लाख तक का निशुल्क इलाज मिलेगा। अस्पतालों को इंपैनल करने की प्रक्रिया को आसान बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में इस सप्ताह आसमान से बरसेगी आग