देश में धार्मिक टूरिज्म को मजबूत करने की जरूरत : मोदी

0
569
modi
modi
आज समाज डिजिटल
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें देश में धार्मिक टूरिज्म को मजबूत करने की जरूरत है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। शुक्रवार को वह गुजरात के सोमनाथ में ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। मोदी ने कहा कि धार्मिक टूरिज्म मजबूत होगा तो इससे देशवासियों को अपने इतिहास के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। पीएम ने कहा कि सोमनाथ मंदिर के दर्शन के लिए दुनिया भर से लोग आते रहे हैं, लेकिन अब यहां समुद्र दर्शन समेत कई अन्य चीजों के दर्शन कर सकेंगे। यहां अब पार्वती मंदिर और जूना सोमनाथ मंदिर के भी दर्शन लोग कर सकेंगे। इससे रोजगार के नए अवसर लोगों को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज सोमनाथ एग्जिबिशन गैलरी का भी लोकार्पण हो रहा है। इससे युवाओं को इतिहास से जुड़े और आस्था को प्राचीन स्वरूप में देखने का भी अवसर मिलेगा। सोमनाथ तो सदियों से सदाशिव की भूमि रहा है। सोमनाथ का यह मंदिर हमारे आत्मविश्वास का प्रेरणा स्थल है। मोदी ने कहा, दुनिया का कोई भी व्यक्ति जब इसे देखता है तो उसे सिर्फ मंदिर ही नहीं दिखता बल्कि उसे ऐसा अस्तित्व नजर आता है, जो मानवता के मूल्यों को बताता है। इस मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और कई अन्य हस्तियां भी मौजूद थीं। लाल कृष्ण आडवाणी सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट से भी जुड़े रहे हैं।
जितनी बार तोड़ा सोमनाथ उतनी बार खड़ा हुआ
सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष का भी जिम्मा संभालने वाले पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर आज भी पूरी दुनिया के सामने यह आह्वान कर रहा है कि सत्य को असत्य से हराया नहीं जा  सकता। आस्था को आतंकवाद से कुचला नहीं जा सकता।  हमें अपने इतिहास से सीखना होगा। सोमनाथ मंदिर को सैकड़ों साल के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया, मूर्तियों को खंडित किया गया, लेकिन इसे जितनी ही बार गिराया, यह उतनी ही बार खड़ा हो गया। आज सोमनाथ मंदिर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए एक संदेश है कि तोड़ने वाली शक्तियां कुछ वक्त के लिए भले हावी हो जाए, लेकिन उनका अस्तित्व स्थायी नहीं होता। वे ज्यादा दिन तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकते।