महर्षि दयानंद विवि में पुस्तक मेले का हुआ समापन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के इस युग में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत है। पुस्तकों में ज्ञान का भंडार होता है, जिसे प्राप्त करके मनुष्य जीवन में सफलता प्राप्त करता है। वे आज विश्वविद्यालय में लगाए गए पुस्तक मेला के समापन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने पुस्तक मेले में पहुंचकर विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं पुस्तक प्रेमियों की हौसला अफजाई की।

कुलपति ने पुस्तक मेले में स्वयं किताबें खरीदी और विजिटर्स को किताबें खरीदकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं कुरुक्षेत्र विवि के पूर्व कुलपति प्रो. भीम सिंह दहिया, हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, जयपुर की कुलपति प्रो. सुधी राजीव, इग्नू से प्रो. प्रमोद मेहरा, डा. बीबी गोयल तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा की गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर रही।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में निशुल्क होगा मोतियाबिंद का आपरेशन: नायब सैनी