मुंबई। बैंको में जमा धनराशि का बीमा बढ़ाने की बात सामने आ रही है। पंजाब एवं महाराष्ट्र को-आॅपरेटिव बैंक घोटाले के बाद इसकी ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है। बता दें कि अभी बैंक खाते में जमा रकम का सिर्फ एक लाख रुपये का बीमा होता है। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है। सोमवार को जारी एसबीआई के शोध में कहा गया है कि हमें लगता है कि जमाकर्ता की रकम का अभी एक लाख रुपये का जो बीमा है, उसे अब बढ़ाने की जरूरत है। गौरतलब है कि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉपोर्रेशन बैंक के खाते में जमा ग्राहक की रकम का अधिकतम एक लाख रुपये का बीमा करती है।

इसमें मूलधन और ब्याज दोनों रकम शामिल है। किसी वजह से बैंक का कामकाज बंद होने की स्थिति में जमाकर्ता को बीमा कंपनी इस रकम का भुगतान करती है। हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक पर छह महीन के लिए कई प्रतिबंध लगा दिए थे। इस बैंक के कामकाज में गड़बड़ी मिलने के बाद केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया था। पीएमसी बैंक ने दिवालिया हो चुकी रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को कर्ज देने की जानकारी छुपाई थी।