खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया
Himachal News (आज समाज)रिकांगपिओ। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन समस्याएं व शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के निचार उपमंडल की रावमापा कटगांव में छात्राओं के लिए आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि एक विद्यार्थी का समग्र विकास तभी सुनिश्चित हो सकता है जब वह तन और मन से तंदुरुस्त रहे, जिसके लिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल से जोड़ने की अत्यंत आवश्यकता है।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार, सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को खेलों से जोड़ रही है तथा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान कर उन्हे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को भी खेल-कूद से जुड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि वह नशे की लत से दूर रह कर एक स्वस्थ समाज के निमार्ण में अपनी भूमिका अदा कर सकें।
जनजातीय विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वह प्रदेश सहित जनजातीय जिलों के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रही है तथा हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में उपेक्षित वर्गो के छात्र-छात्राओं को घरद्वार पर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है तथा केन्द्र सरकार के समक्ष प्रदेश के हितो की सशक्त पैरवी की जा रही है।
इसके अतिरिक्त प्री नर्सरी शिक्षकों के 6000 पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया और खेल मैदान कटगांव का विस्तारीकरण किया जाएगा जिससे क्षेत्र में खेलों के प्रति युवा पीढी का रूझान बढ़ सके।