Aaj Samaj (आज समाज), Need To Be Careful In Eye-Flu,पानीपत : सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने कहा कि आई-फ्लू से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इस बीमारी में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आई-फ्लू के लक्षण आते ही, तत्काल नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और अस्पताल में निरंतर ओपीडी की जा रही है। वहीं सिविल अस्पताल पानीपत के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. केतन भारद्वाज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आई-फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ी है। यह सामान्य आई-फ्लू के लक्षण हैं। इसमें घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है। अभी तक कोई गंभीर मरीज नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही आंखे लाल हों, पानी आए और खारिश हो तो तत्काल नेत्र रोग विशेषज्ञ से उपचार करवाएं। अपने आप से कोई भी दवाई न लें।
- आई-फ्लू के लक्षण आने पर तत्काल नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाएं
साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए
साफ सफाई का विशेष तौर पर रखें ध्यान। इन दिनों में गर्मी और उमस होने की वजह से अक्सर आई-फ्लू के मरीज आते हैं। हमें साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए। आई-फ्लू होने पर हाथ मिलाने से परहेज करें। बाहर से आकर हाथ धोएं। पर्याप्त मात्रा में पानी पीए। हरी सब्जियों का सेवन करें। इसके साथ-साथ विटामिन-सी युक्त फल व सब्जियों को खाए। डॉ. केतन भारद्वाज ने बताया कि अपना रूमाल और तोलिया अलग रखें। नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा जो दवाईयां दी गई हैं उन्हें नियमित रूप से डालें।
यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : नांगल चौधरी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन
यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabhashree : धर्म के बिना शासन नहीं चल सकता
Connect With Us: Twitter Facebook