समाज के उत्थान के लिए शिक्षित होना जरूरी: योगेंद्र राणा

0
267
necessary-to-be-educated
necessary-to-be-educated

इशिका ठाकुर, करनाल:
वाल्मीकि महापंचायत सभा हरियाणा की ओर से जुंडला प्रजापति धर्मशाला मे भगवान वाल्मीकि शिक्षा सम्मेलन जागृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा की ओर से 500 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बवानी खेडा विधायक विशम्भर वाल्मीकि ने शिरकत की। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने सम्मानित सभी मेधावी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि किसी भी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए उस समाज का शिक्षित एवं संगठित होना बहुत जरूरी है। इसके बिना तो सामाजिक उत्थान की बात कोरी कल्पना मात्र है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। अगर यह बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत व स्वस्थ्य रहेंगे तो समाज व देश भी मजबूत रहेगा। जिससे यह अपने परिवार, समाज व देश के विभिन्ना क्षेत्रों में बेहतर सेवा कर सकेंगे।इसकी चिंता माता-पिता व समाज को भी करनी होगी। इससे बच्चे भविष्य में परिवार, समाज व देश को बेहतर सेवाएं देकर अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन कर सके।

वाल्मीकि समाज के जागृति अभियान की प्रशंसा

necessary-to-be-educated
necessary-to-be-educated

उन्होंने वाल्मीकि समाज की ओर से आयोजित जागृति अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों का हौसला बढाने का काम करते हैं और भविष्यमे एक दूसरे से आगे बढने मे उनमे आपस मे मे प्रतिस्पर्धा का माहौल बनता है।उन्होंने कहा कि बच्चों मे पढाई का सिस्टम तीन तरह से चलता है जिसमें बच्चों की पढाई मे बच्चों के साथ साथ स्कूल टीचर और उनके अभिभावकों का परस्पर बराबर का योगदान जरूरी है। वाल्मीकि समाज महापंचायत प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर वाल्मीकि ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथि एवं अन्य सभी महानुभावों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जोगिंदर वाल्मीकि द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा के अतिरिक्त, पूर्व विधायक स बक्शीश विर्क, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला, जोगिंदर वाल्मीकि प्रदेश अध्यक्ष वाल्मिकी महापंचायत, पूर्व अध्यक्ष वाल्मिकी महापंचायत यशवीर बेदी, मुख्य संयोजक बुधराम भट्ट, हरि कृष्ण टांक, मुख्य संचालक बाबू लाल, राम प्रश्न जींद, रामपाल गोदालिया, अजय बेदी प्रवक्ता महापंचायत, जीवन बेदी, ईशम सिंह, दीपक पटवारी, बिट्टू धारू, जीत राम अध्यक्ष कुरुक्षेत्र, विनोद पधाना, राजकुमार, बनारसी दास, रामफल और राकेश मौजूद रहे।

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.