लघु सचिवालय में लगी लिफ्ट को लेकर एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कम्पनी के इंजीनियरों के साथ की बैठक

0
269
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढूल ने वीरवार को अपने कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए लघु सचिवालय में लगी लिफ्ट को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस बैठक में जोनसन एण्ड जॉनसन कम्पनी के इंजीनियरों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि लिफ्ट में जानकारी के अभाव में लोग इसका सही उपयोग नही कर पाते और लिफ्ट में फंस जाते हैं। इसलिए समय-समय पर इनकी देखरेख भी करवाना सुनिश्चित करें।

लिफ्ट बंद होने पर घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि एआरडी सिस्टम लगा हुआ है

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ नवीन राठी ने कहा कि कई बार इस तरह की परिस्थितियों में लोग घबरा जाते हैं। लोगों को लिफ्ट बंद होने पर घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि लिफ्ट में ऑटोमैटिक रैस्क्यू डिवाईस(एआरडी) सिस्टम लगा हुआ है। इस सिस्टम के तहत लिफ्ट बंद होने पर स्वचालित माध्यम से अपने आप झटका देकर लिफ्ट अगले फलोर पर रूक जाती है और उसका दरवाजा खुल जाता है। इस परिस्थिति में दरवाजे को बार-बार नहीं छेडऩा चाहिए और झटका महसूस होने पर घबराना नहीं चाहिए क्योंकि 10 सैकेंड के बाद दरवाजा अपने आप खुल जाता है। लोगों को धैर्य रख दरवाजा खुलने का इंतजार करना चाहिए।

लिफ्ट ऑप्रेटर सभी लिफ्टों में रहें मौजूद, कौताही बरतने पर लिया जाएगा एक्शन

एसडीएम वीरेन्द्र ढूल ने बताया कि उपायुक्त महोदय के दिशानिर्देश पर सभी लिफ्ट ऑप्रेटरर्स को सख्त हिदायत दी है कि वे लघु सचिवालय में लगी तीनों लिफ्ट में अपनी-अपनी डयूटी पर तैनात रहें और एक स्थान पर ना बैठे रहें। वर्तमान में एक ऑप्रेटर त्रिलोकचंद छूट्टी पर चल रहा है और तीन ऑप्रेटर कार्यरत हैं। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपनी डयूटी को लेकर कोई कौताही ना बरतें।