Nearly 1.5 lakh IS terrorists in seven jails of northern Syria – Russia: उत्तरी सीरिया की सात जेलों में करीब 1.5 लाख आईएस आतंकी-रूस

0
332

मास्को।  रूसी रक्षा मंत्रालय के बयानों के अनुसार पूवोर्त्तर सीरिया में आईएस आतंकवादियों के लिए सात जेल हैं जिनमें 14600 आतंकवादी है और आईएस समर्थक के परिवारों सहित विस्थापितों के आठ शिविर है। मंत्रालय ने रविवार को कहा कि आईएस के अधिकांश आतंकवादी, शादादी जेल में 9000, अल-हवेल में 1600 और अलौआ में 1500 आतंकवादी हैं। इसके अलावा अल हसकाह और अल-मलिकियाह की केन्द्रीय जेलो में 1100 और 650 आईएस के आतंकवादी है। उन्होंने कहा कि 106000 विस्थापित लोग आठ शिविरों में रह रहे है। उल्लेखनीय है कि आतंकवादी संगठन आईएस ने 2011 में सीरिया में गृह युद्ध के बाद देश के बड़े भाग पर कब्जा कर लिया था। लेकिन 2017 में यह घोषणा की गयी थी देश में आतंकवादी संगठन को हरा दिया गया है। तुर्की के हमले के बाद फरार होने वालों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 30 हजार तक पहुंच गया है। दोनों पक्षों के बीच झड़प पांचवें दिन भी जारी रही जिसके चलते दर्जनों नागरिक और लड़ाकों की मौत हो गई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।