कर दाताओं की सुविधाओं के लिए लिया गया फैसला

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली के उन हजारों करदाताओं को राहत प्रदान करते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने सभी काउंटर इस माह सातों दिन खुले रखने का फैसला किया है। एनडीएमसी के इस फैसले से उन लोगों को विशेष रूप से राहत मिलेगी जो जॉब करते हैं और किसी भी कार्य दिवस पर उनका कर जमा कराना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में वे अपनी छुट्टी के दिन (शनिवार और रविवार) को जाकर अपना कर जमा करवा सकेंगे या फिर आवश्यक राय ले सकेंगे।

टैक्स अधिकारियों से ले सकेंगे सलाह

करदाताओं की सुविधा के लिए और लंबित बकाया राशि जानने तथा अपने संपत्ति कर दायित्वों की पूर्ति के संबंध में अपने रिकॉर्ड को अपडेट करने के लिए टैक्स अधिकारियों के साथ बातचीत करने का पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मार्च 2025 के महीने में सामान्य कार्य दिवसों से अलावा भी प्रत्येक शनिवार और रविवार को अपने संपत्ति कर संग्रह काउंटरों के साथ-साथ टैक्स कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

ये कार्यालय भी खुले रहेंगे

एनडीएमसी ने घोषणा की है कि पालिका मुख्यालय में टैक्स विभाग – संसद मार्ग स्थित पालिका केंद्र और नई दिल्ली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों – गोल मार्केट, आरके पुरम और संसद मार्ग पर तीन टैक्स कलेक्शन काउंटर संपत्ति कर जमा करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-2025 के अंतिम चरण के कारण मार्च 2025 में सामान्य कार्य दिवसों से अलावा भी किसी भी प्रत्येक शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे। इस उद्देश्य के लिए, मार्च 2025 में सभी शनिवार और रविवार को टैक्स संग्रह के उद्देश्य से कार्य दिवस के रूप में घोषित किया गया है और करदाताओं को उनके देय कर भुगतान को जमा करने में सुविधा प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें  : Delhi News : भाजपा दिल्ली में नई स्वास्थ्य योजनाएं चलाएगी : स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें  : Delhi CM News : जन समस्याओं का तुरंत समाधान करें अधिकारी : सीएम