NDA’s Vijay Sinha elected president amidst chaos in Bihar assembly: बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद-हंगामों के बीच एनडीए के विजय सिन्हा अध्यक्ष निर्वाचित

0
379

बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए है। चुनावों में एनडीए को बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त हुआ है। लेकिन एनडीए और महागठबंधन के बीच विधानसभा चुनाव 2020 के बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान जारी है। आज बिहार विधानसभा के सदन में शोर शराबे के बीच अध्यक्ष पद के लिए मत विभाजन की प्रक्रिया हुई। इसके बाद वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद विजय कुमार सिन्हा को नया स्पीकर बनाया गया। उनके पक्ष में 126 वोट पड़े । बुधवार को स्पीकर के चुनाव के समय विधानसभा मेविपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष ने विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार और मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री मुकेश साहनी की उपस्थित को लेकर हंगामा किया। विपक्ष के इस हंगामे के बीच पांच मिनट तक सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। इससे पहले सदन में राजद तेजस्वी यादव ने प्रोटेम स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि ये आपका दायित्व है महोदय की सदन की कार्रवाई नियमावली के अनुसार चले। जब तक दूसरे सदन के सदस्य बाहर नहीं जाएंगे, ये तो बेईमानी है।