Aaj Samaj (आज समाज), NDA vs Opposition Meet, नई दिल्ली/बेंगलुरु: बीजेपी और विपक्षी दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लगातार जुटते नजर आ रहे हैं। पटना के बाद विपक्षी दल आज जहां कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बैठक कर रहे हैं वहीं आज ही एनडीए की भी दिल्ली में होगी। एनडीए ने 38 दलों  को बुलाया है। वहीं विपक्षी दलों की बैठक में 26 दलों के आने की उम्मीद है। बेंगलुरू में सोमवार को ही विपक्षी दलों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था।

  • विपक्षी दलों की बैठक में 26 दलों के आने की उम्मीद
  • अवसरवादी व सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक : बीजेपी

सुबह 11 बजे शुरू होगी विपक्षी एकता की बैठक

दूसरी विपक्षी एकता की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई नेता शामिल होंगे। बीजेपी और कांग्रेस ने बैठक से एक-दूसरे पर हमला बोला। कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने कहा, बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी और शाम चार बजे सभी पार्टियों के नेता देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, हमारी पटना की बैठक के बाद अचानक प्रधानमंत्री को एनडीए का ख्याल आया। एनडीए में एक नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद का केजरीवाल पर तंज

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक अवसरवादियों और सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह बाढ़ में प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली के बजाय बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने गए हैं।

चिराग पासवान बीजेपी में शामिल

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान सोमवार को एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए। उन्होंने कल पहले दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उसके बाद बीजेपी के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया। नड्डा से ट्वीट कर चिराग के फैसले का स्वागत किया। जानकारी के अनुसार चिराग ने एनडीए में आने से पहले भाजपा के सामने कुछ शर्ते रखी हैंै।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook