NDA CMs Meeting, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग/एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सहयोगी दलों ने पीएम मोदी की जमकर सराहना की। रेखा गुप्ता के बतौर दिल्ली मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करने के बाद यहां रामलीला मैदान में एनडीए सीएम बैठक आयोजित की गई। बता दें कि रेखा ने राष्ट्रीय राजधानी की नौवीं मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया गया।

सीएम भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बैठक के बाद मीडिया से कहा, जब बीजेपी की सरकार बनती है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाए गए विजन के अनुसार काम करती है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, यह हर महिला के लिए गर्व और खुशी की बात है कि एक महिला को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला है।

दिल्ली में इतिहास रच रहीं रेखा गुप्ता : डिप्टी सीएम

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, मैं रेखा गुप्ता जी दिल्ली में इतिहास रच रही हैं। दिल्ली में भाजपा की जीत एक खूबसूरत जीत थी। यह बीजेपी और एनडीए के लिए बड़ी कामयाबी है। यह मोदी जी, अमित जी और भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार कड़ी मेहनत के कारण संभव हुआ है। पवन कल्याण ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महाकुंभ को लेकर की ‘मृत्यु कुंभ’ की टिप्पणी को पूरी तरह गलत बताया।

विश्वास के लिए बीजेपी हाईकमान का शुक्रिया : रेखा गुप्ता

भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रेखा गुप्ता ने पार्टी की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने और सभी 48 भाजपा विधायकों के साथ मिलकर काम करने का वादा किया। उन्होंने कहा, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं पीएम मोदी और बीजेपी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं। मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा की गई सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की सीएम बनूंगी।

ये भी पढ़ें : Chandrababu Naidu: दिल्ली में नया युग शुरू, बीजेपी के शासन में होगी नई तस्वीर