Aaj Samaj (आज समाज), NDA Alliance, लखनऊ/बेंगलुरु: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से गठबंधन तोड़ने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में शामिल हो गई है। उधर कर्नाटक की पार्टी जद (एस) के भी एनडीए से जुड़ने के संकेत मिले हैं। इस तरह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विपक्षी दलों को पत्र लिखकर 18 जुलाई की बैठक में आने का न्योता देने के बाद एनडीए का कुनबा बढ़ने लगा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर सुभासपा के एनडीए में शामिल होने की जानकारी दी है।
- राजभर के आने से यूपी में एनडीए को मिलेगी मजबूती : शाह
- बीजेपी और सुभासपा मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे : राजभर
राजभर से दिल्ली में हुई भेंट : अमित शाह
अमित शाह ने बताया कि सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में आने का निर्णय लिया। गृह मंत्री ने कहा, मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।
पूर्वांचल की सीटों पर सुभासपा का काफी प्रभाव
ओपी राजभर ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी और सुभासपा एक हो गए हैं और सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों व हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए दोनों मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पूर्वांचल की सीटों पर सुभासपा का काफी प्रभाव है। बीते चुनाव में सपा गठबंधन के चलते बीजेपी को कुछ सीटों से हाथ धोना पड़ा था, लेकिन इस बार बीजेपी ने पूरी प्लानिंग की है।
पिछले लोकसभा के चुनाव में पूर्वांचल की अहम सीटों में शुमार गाजीपुर, घोषी व जौनपुर लोकसभा सीट भाजपा हार गई थी। तीनों सीटें सपा-बसपा के कारण बसपा के खाते में चली गई थी। अब इन सभी सीटों पर बीजेपी का पूरा फोकस है और पूर्वांचल में सुभासपा की अच्छी पकड़ है। बीजेपी हर हाल में पिछले चुनाव में विपक्ष के खाते में गई सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। सुभासपा के साथ आने के बाद अच्छा खासा वोट बैंक पार्टी को मिलना तय है। इससे बीजेपी की जीत की राह आसान होगी।
जद (एस) जल्द थामेगी एनडीए का दामन: बोम्मई
कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने रविवार को इस बात संकेत दिया है कि जद (एस) एच डी देवेगौड़ा की पार्टी एनडीए में शामिल हो सकती है। उन्होंने कहा, हमारे नेताओं व जद (एस) अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा के बीच चर्चा में इस बात के संकेत मिले हैं कि उनकी पार्टी एनडीए में शामिल हो सकती है। बोम्मई ने बताया कि जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कुछ बातें व्यक्त की हैं और उन पर बात जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें :
- India Drought Conditions: देश के 16 फीसदी जिलों में सूखे के हालात, 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई नहीं हुई
- North India Rain Alert: उत्तर भारत में बारिश अधिकतर राज्यों में फिर बढ़ाएगी दुश्वारियां
- BJP Preparations For Lok Sabha Elections: बीजेपी ने 18 जुलाई को बुलाई एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक
Connect With Us: Twitter Facebook
NDA Alliance ‘Subhaspa’ joins NDA, JD(S) may also tie up