NCR Sector Kabaddi Team Of CISF Selected : सीआईएसएफ की एनसीआर सेक्टर कबड्डी टीम का हुआ चयन 

0
353
NCR Sector Kabaddi Team Of CISF Selected
विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित करते डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार एवं अन्य
Aaj Samaj (आज समाज),NCR Sector Kabaddi Team Of CISF Selected,पानीपत : रिफाइनरी स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल परिसर में सी.आई.एस.एफ. की एन.सी.आर. सेक्टर कबड्डी टीम चयन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया, जिसमें एन.सी.आर. सेक्टर की यूनिट के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, वहीं इस अवसर पर एक डेमो कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। इस कबड्डी मैच का उद्घाटन आई.ओ.सी.एल. की सी.आई.एस.एफ. इकाई के डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार धनखड़ ने किया।
  • खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी : विजय कुमार 

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए

कमांडेंट विजय कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखते, जो टीम हार जाती है उसको हार से सीख लेकर आगे और अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का प्रयत्न करना चाहिए। जो खिलाड़ी अच्छा खेल प्रदर्शन करता है वह जीवन में अवश्य ही कामयाब होता है। एन.सी.आर. कबड्डी टीम के चयन के बाद एक डेमो मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टीम बी ने टीम ए को कांटे के मुकाबले में 43 अंकों के मुकाबले 35 अंकों से मात दी। इस अवसर पर एन.एफ.एल.के डिप्टी कमांडेंट शांति स्वरूप नेगी, सहायक कमांडेंट लोकेश चंद , सहायक कमांडेंट पुष्पा देवी, कोच जगदीश नरवाल और वजीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कुश कुमार के अलावा आसपास के क्षेत्र के गांवों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।