NCP President Sharad Pawar playing chess with family: राकांप अध्यक्ष शरद पवार परिवार के साथ खेल रहे शतरंज

0
455

मुंबई। पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है। लोगों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। सभी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार भी अपने परिवार केस ाथ मुंबई मेंसमय बिता रहे हैैं। वह अपने परिवार केसाथ शतरंत खेलकर समय गुजार रहे हैं। कोरोना वायरस के खतरेको कम करने के लिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया है। पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने इंस्टाग्राम पर यहां एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके पिता उनके (सुप्रिया) और उनकी बेटी रेवती के साथ शतरंज खेलते हुए मग्न दिखाई दिए। बारामती लोकसभा सीट से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि अपने पिता के साथ शतरंज खेलना कभी भी आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (पवार) मुझे और मेरी बेटी को कुछ ही मिनटों में हरा दिया। हम किताबें पढ़ रहे हैं, परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। आप भी घर पर रहें और सुरक्षित रहें।’ देश में अब तक कोरोन से पीड़ितों की संख्या 562 है और र महाराष्ट्र मेंअब तक 112 मामले कोरोना पीड़ितों के सामनेआ चुके हैं।