NCP demands Bharat Ratna received by Sharad Pawar, signature campaign launched: एनसीपी की मांग, शरद पवार को मिले भारत रत्न, हस्ताक्षर अभियान शुरू किया

0
344

एजेंसी। महाराष्ट्र की राजनीति और देश की राजनीति में बहुत अहम स्थान रखने वाले राजनीति धुरंधर शरद पवार को भारत रत्न देने की मांग उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू की है। महाराष्ट्र में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने एनसीपी सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को भारत रत्न देने की मांग करते हुए सोमवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। एनसीपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी की ठाणे इकाई के प्रमुख कैलाश हावले की अगुवाई वाली उसकी सामाजिक न्याय शाखा ने मुम्ब्रा-कालवा के विधायक जितेंद्र अवहाद के मार्गदर्शन में यह अभियान शुरू किया। देश में व्यस्ततम स्थानों में एक ठाणे रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर एक होर्डिंग लगाया गया है और पार्टी कार्यकता लोगों से इस मांग पर उनकी राय पूछ रहे हैं और जो उनकी मांग पर राजी हैं, उनसे हस्ताक्षर करने का अनुरोध कर रहे हैं।