NCP chief’s statement, won’t go with Shiv Sena, Congress-NCP alliance gives its best – Sharad Pawar: एनसीपी प्रमुख का बयान, शिवसेना के साथ नहीं जाएंगे, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने अपना बेहतर दिया-शरद पवार

0
267

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझान सुबह से ही आ रहे थे। मतगणना सुबह सात बजे से ही जारी है। शरद पवार के रुझानों के देखते हुए प्रसे कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि हम शिवसेना के साथ नहीं जाएंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि विपक्ष ने चुनाव में कड़ी मेहनत की है और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने अपना सबसे बेहतर दिया है। मैं उन सभी को धन्यवाद करता हूं। शरद पवार ने कहा कि सत्ता आती है और जाती है लेकिन प्रतिबद्धता जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि एक और जरूरी बात कि जो हमें छोड़कर गए, उन्हें स्वीकार नहीं किया गया है।बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझान इस ओर संकेत कर रहे हैं कि भाजपा-शिवसेना का गठबंधन फिर से सत्ता में काबिज होने की तैयारी में है। राज्य विधानसभा की कुल 288 सीटों में से 283 के रुझान आ चुके हैं। अब तक मिले रुझानों के मुताबिक 99 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, 61 सीटों पर शिवसेना, 41 सीटों पर कांग्रेस, 49 सीटों पर राकांपा और 15 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
एनीसीपी प्रमुख ने कहा कि हम जल्द ही अपने समर्थकों के साथ चुनाव को लेकर बैठक करेंगे और भविष्य के फैसले पर बात करेंगे। एनसीपी-कांग्रेस और अन्य सहयोगी मिलकर तय करेंगे, भविष्य में क्या करना है। हम शिवसेना के साथ नहीं जाएंगे।