पीएम मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, सियासी अटकलों का बाजार गर्म

0
433
pawar modi
pawar modi

आज समाज डिजिटल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं की करीब एक घंटा मीटिंग चली। ये मुलाकात सुबह 10:30 बजे हुई। इस मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच अंदरखाने चल रही उठापटक से जोड़ा जा रहा है। इससे पहले कल शरद पवार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि बीजेपी-एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना सकते हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुख्य दावेदार माना जा रहा था। लेकिन फडणवीस केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बने।

इसका मतलब साफ है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण कभी बन रहे हैं कभी बिगड़ रहे हैं। शिवसेना ने साफ कहा है कि वह अब भी वहीं पर खड़े होकर इंतजार कर रही है जहां से बीजेपी ने उसका साथ छोड़ा था। मतलब राज्य में जब भी बीजेपी-शिवसेना सरकार बनेगी तो वही 50-50 का फॉर्मूला होगा। मतलब देवेंद्र फडणवीस शिवसेना के साथ गठबंधन में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। अब बात अगर एनसीपी की करे तो देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बन सकते हैं। शायद इसलिए वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए। कल शरद पवार ने दिल्ली में दो बैठकें की। एक पीयूष गोयल और दूसरी राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई। अब आज पीएम मोदी से मुलाकात हुई। मतलब कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है। बीजेपी एनसीपी के साथ महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है और देवेंद्र फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बन सकते हैं।