- भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अभय चौटाला ने बताया भाजपा की कठपुतली, खट्टर से मिले हुए हैं हुड्डा , दोनों मिलकर रीजनल पार्टियों को करना चाहते हैं खत्म, हुड्डा नहीं चाहते बीजेपी हो सत्ता से बाहर
Aaj Samaj (आज समाज),NCP And Indian National Lok Dal Party,करनाल, इशिका ठाकुर :एनसीपी और इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के समर्थित उम्मीदवार मराठा वीरेंद्र वर्मा के द्वारा मंगलवार को करनाल लोकसभा से नामांकन पत्र भरा गया है नामांकन पत्र भरने से पहले एक निजी पैलेस में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया गया जहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता नामांकन पत्र भरने के लिए वहां पर पहुंचे, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभय सिंह चौटाला भी पहुंचे मराठा वीरेंद्र वर्मा का नामांकन पत्र दाखिल करवाया, इस दौरान उन्होंने जमकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है।
करनाल पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला, अभय चौटाला ने कहा मनोहर लाल की मददत करने के लिए अपने आप को कांग्रेस के सर्वेसर्वा कहने वाले भूपेंद्र हुड्डा पहले भी विधानसभा में कई बार उनकी मदद कर चुके है। अभय चौटाला ने कहा मैं पहले भी कई बार पत्रकारों से बातचीत में कह चुका हूं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी पार्टी की कठपुतली बनकर काम कर रहे है। बीजेपी की तरफ से जैसे उन्हें आदेश मिलते हैं वैसे ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके पालन करते हैं, लोकसभा का चुनाव जिस दिन घोषणा हुई थी मैंने उसी दिन बता दिया था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान में उतारेंगे जो सीधा-सीधा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को मदद करने का काम करेंगे।
एनसीपी उम्मीदवार मराठा वीरेंद्र वर्मा का नामांकन भरवाने के लिए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पहुंचे है और इंडियन नेशनल लोकल पार्टी के समर्थन से मराठा वीरेंद्र वर्मा और उनके समर्थकों का जोश दुगना हो गया है । दोनों पार्टियों के बीच एक समझौता हुआ है कि इनेलो करनाल में वीरेंद्र मराठा की मदद करेगी और एनसीपी कुरुक्षेत्र में अभय सिंह चौटाला की मदद करेगी। दोनों ही पार्टियों करनाल और कुरुक्षेत्र सीट निकालने का दावा कर रही है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि दोनों पार्टियों के नेता कितनी मजबूती के साथ चुनाव लड़ते हैं और लोकसभा चुनाव पर फतेह पाते हैं या नही। हालांकि उनके साथ दो बार सीएम रह चुके भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर हैं और ऐसा समझा जा रहा है कि मनोहर लाल अभी तक सभी पर भारी पड़ रहे है।
अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी हाल ही में उन्होंने बयान दिया है कि वह गांव में वोट मांगने नहीं जाएंगे 20 पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि गांव में सरकार का पूरी तरह से विरोध किया जा रहा है क्योंकि किसानों को बीजेपी सरकार ने दिल्ली नहीं जाने दिया अब किसान बीजेपी के नेताओं को अपने गांव में एंट्री नहीं देंगे वहीं उन्होंने करनाल में जीत का भी दावा किया और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि करनाल और कुरुक्षेत्र की सीट पर एक दूसरे की मददत करे।
वही जब उनसे सवाल किया गया कि जेपी सिंह ताऊ देवी लाल की नीतियों के बारे में रहते हैं और उस आधार पर प्रचार करते हैं इस पर पलटवार करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जेपी सिंह को सांसद बनने का काम देवीलाल ने किया था, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने उनका मान सम्मान दिया था लेकिन वही आपकी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं अगर सच में वह ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलना चाहते हैं तो वह कभी भी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होते।
वही अपने संबोधन में एनसीपी और इनेलो समर्थित प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा की वजह से उन्हें टिकट नही मिली , मराठा वीरेंद्र अरोड़ा का की आगे भी उनका गठबंधन इसी तरह से जारी रहेगा और वह प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री अभय सिंह चौटाला को देखना चाहते हैं और वह वोकल फॉर लोकल उम्मीदवार के नारे के साथ यह चुनाव लड़ रहे हैं और यहां की लोकल जनता उन्हें जीत हासिल दिलाएगी.
- Karnal Assembly By-Election : 6 मई तक उम्मीदवार कर सकेंगे अपना नामांकन दाखिल – जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह
- Jannayak Janta Party ने करनाल विधानसभा उपचुनाव में राजेंद्र मदान को बनाया प्रत्याशी, मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
Connect With Us : Twitter Facebook