एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन कैडेट्स को दी गई मैप रीडिंग और कंपास के प्रयोग की जानकारी

0
341
NCC Training Camp
NCC Training Camp

इशिका ठाकुर,करनाल:

दून वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन करनाल में 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के तत्वावधान में चल रहे 8 दिवसीय संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर 146 के तीसरे दिन एनसीसी कैडेट को ड्रिल के साथ-साथ मैप रीडिंग और कंपास के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर कैंप के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य ने कैंप का निरीक्षण किया।

मैप रीडिंग और कंपास के प्रयोग की जानकारी

इस अवसर पर उन्होंने एनसीसी कैडेट को मैप रीडिंग के महत्त्व को बताते हुए कहा कि जब किसी जमीनी इलाके को किसी कागज पर , किसी निश्चित स्केल में निश्चित कन्वेंशनल साइन का प्रयोग करते हुए तथा जमीनी उचाही- नीचे और प्रोजेक्शन विधि को दिखाते हुए चित्रित किया जाता है तो उसे मैप कहते है। उन्होंने बताया कि कन्वेंशनल साइन और मिलिट्री सिंबल मैप रीडिंग की कुंजी है। जैसे किसी बंद ताले को कुंजी के बीना नहीं खोल सकते उसी प्रकार से किस मैप के अन्दर मौजूद डिटेल्स को कन्वेंशनल साइन और मिलिट्री सिंबल के जानकारी के बिना नहीं पढ़ सकते है। उन्होंने बताया कि मैप रीडिंग से अनभिज्ञ जवान को समझाने या मैप रीडिंग की सिखलाई देने के लिए कांवेंस्नल सिग्न की उतनी ही महत्वता है जितनी एक छोटे बच्चे को पढ़ने के लिए वर्णमाला की । एनसीसी स्टाफ ने एनसीसी कैडेट को मैप रीडिंग और कंपास आदि की जानकारी दी।

इस अवसर पर ये अधिकारी मौजूद रहे

इस अवसर पर एडम ऑफिसर कर्नल निक्सन हरनल , मेजर अनीता जून, लेफ्टिनेंट प्रदीप राणा, लेफ्टिनेंट रिचा शर्मा, थर्ड ऑफिसर रविंदर यादव, थर्ड ऑफिसर आर एस तोमर, थर्ड ऑफिसर केवल कृष्ण, सूबेदार मेजर सुखविंदर सिंह , सूबेदार रामवीर सिंह, सूबेदार संगराम राम , नायब सूबेदार संजय कुमार, नायब सूबेदार विजय कुमार, हवलदार नवजोत सिंह विलियम, हवलदार वरिंदर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें : कैल से पौवंटा साहिब हाइवे पर किसानों ने रोका काम

Connect With Us: Twitter