Aaj Samaj (आज समाज),NCC Cadets Rank Ceremony held at Arya College,पानीपत : आर्य कॉलेज में यूनिट 12 हरियाणा बटालियन एन.सी.सी. सोनीपत की आर्य पीजी कॉलेज की एनसीसी इकाई ने रैंक सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में एन.सी.सी. केडेटस के साथ-साथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व कॉलेज की एन.सी.सी इकाई के एन ओ लेफ्टिनेंट डॉ. शिवनारायण ने सीनियर केडेटस को रैंक देकर सम्मानित किया व साथ ही प्राचार्य ने पूरी एन.सी.सी. इकाई को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और इकाई के एनओ लेफ्टिनेंट डॉ. शिवनारायण का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर कैडेट राहुल को सीनियर अंडर ऑफिसर, सीनियर केडेटस जनक व दीक्षा को अंडर ऑफिसर और कैडेट पंकज को सार्जेंट का रैंक देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने यह भी बताया कि कॉलेज की एन.सी.सी इकाई वर्ष भर पानीपत शहर व आस पास के गाँवों में जा कर जागरूकता शिविरों का आयोजन करती है। साथ ही आर्य कॉलेज के केडेटस रक्तदान करने के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं। इकाई के एनओ लेफ्टिनेंट डॉ. शिवनारायण ने कहा कि एन.सी.सी का उद्देश्य ही एकता और अनुशासन है। कैडेट को हर हाल में यूनिटि बनाकर काम करना चाहिए और मुश्किलों से हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि कोई भी काम इतना मुश्किल नहीं होता की हम उसे कर ही ना पाए। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।