NCB Witness In Aryan Khan Case Prabhakar Cell Dies आर्यन खान मामले में एनसीबी गवाह प्रभाकर सेल की हार्ट अटैक से मौत

0
456
NCB Witness In Aryan Khan Case Prabhakar Cell Dies
NCB Witness In Aryan Khan Case Prabhakar Cell Dies (file photo)

NCB Witness In Aryan Khan Case Prabhakar Cell Dies

आज समाज डिजिटल, मुंबई
ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह प्रभाकर सेल की शुक्रवार को मौत हो गई।
सेल के वकील तुषार खंडारे के मुताबिक, प्रभाकर सेल का शुक्रवार को चेंबूर स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
सेल मुंबई क्रूज जहाज छापेमारी मामले में एक अन्य गवाह किरण गोसावी का निजी अंगरक्षक था। उन्होंने गोसावी और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
एक एनसीबी टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था जो 2 अक्टूबर, 2021 को गोवा के रास्ते में था।
इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल