NCB Haryana द्वारा एक दिवसीय नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

0
286
NCB Haryana
NCB Haryana
Aaj Samaj (आज समाज),NCB Haryana, पानीपत : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ सिंह ढिल्लों साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन साहब के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में एक दिवसीय 42 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा शर्मा, शिक्षक राम मेहर और प्रयास सदस्य विनोद कुमार शर्मा के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
  • नशा छुपे से मनुष्य के जीवन में प्रवेश करता है और जीवन को नरक बना देता है : डॉ. अशोक कुमार वर्मा

नशा मनुष्य के लिए किसी भी रूप में अच्छा नहीं

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा सुरक्षा एवं सहयोग के लिए है। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन, मोबाइल के समुचित प्रयोग के साथ साथ साइबर अपराधों से कैसे बचना है बारे सचेत किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में नशा सबसे भयंकर है जो चुपके से प्रवेश करता है और जीवन को नरक के समान बना देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए सचेत करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के लिए किसी भी रूप में अच्छा नहीं है और यदि अच्छा होता तो सबसे पहले हमे माँ खाने को देती। उन्होंने हुक्के के प्रचलन पर प्रहार करते हुए कहा कि हुक्का हरियाणा की पहचान और शान नहीं है।

9050891508 पर सूचना देकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान में सहभागिता करें

उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के अंतर्गत दो प्रकार के नशे हैं। अफीम, भांग, गांजा, कोकीन, ब्राउन शुगर, हेरोइन, स्मैक, चिट्टा, एलएसडी, नशीली गोलियां और नशीले टीके आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। उन्होंने दो कविताओं के माध्यम से भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए सचेत किया और कहा कि ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान में सहभागिता करें। उन्होंने बताया कि नशा छोड़ने वाले व्यक्ति भी इस पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने हाथ उठाकर शपथ ग्रहण की कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। इस अवसर पर 1400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Connect With Us: Twitter Facebook