मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले मेंआखिरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को ड्रग्स मामले मेंरिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। लगातार तीन दिनों ने नाराकोटिक्स मामलेमें रिया से पूछताछ हो रही थी और उसके भाई शौविक को पहले ही एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले भी एनसीबी कई घंटों की पूछताछ रिया चक्रवर्ती से कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती एनसीबी ने लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया था और अपने आॅफिस से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के आॅफिस पहुंची। उनकी सुरक्षा में लगी मुंबई पुलिस भी उनकी गाड़ी के साथ ही चल रही थी। रिया से सोमवार को पूछताछ करने के बाद एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने पत्रकारों से कहा था कि एजेंसी ‘पेशेवर और व्यवस्थागत तरीके से अपना काम कर रही है और इस मामले में सामने आए तथ्यों की विस्तृत जानकारी अदालत को देगी। एजेंसी ने कहा कि वह 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करने के साथ उसके भाई शौविक चक्रवर्ती (24), सैमुअल मिरांडा (33), घर में काम करने वाले दीपक सांवत से सामना कराकर मामले में और पता लगाना चाहती है।