NC Medical College : कावड़ शिविर में एनसी मेडिकल कॉलेज द्वारा कावड़ियों के लिए चिकित्सा सुविधा प्रदान की

0
240
NC Medical College
NC Medical College
Aaj Samaj (आज समाज),NC Medical College, पानीपत : एनसी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर में समाज सेवियों द्वारा लगाए गए कावड़ शिविर में एनसी  मेडिकल कॉलेज द्वारा कावड़ियों के लिए चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए कावड़ शिविर में व्यवस्था की गई है। शिविर में कावड़ियों के लिए भंडारे के साथ सभी मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। शिविर में चिकित्सकों द्वारा कावड़ियों का चैकअप करने के साथ फ्री दवाइयां दी जा रही है। सोमवार को कावड़ियों के लिए चिकित्सा कैम्प का शुभारंभ हुआ  इस मौके पर कॉलेज की तरफ से मेजर राम कुमार, दलबीर सिंह ढिल्लों, समाज सेवी तेजवीर जागलान, बलवान सिंह, संजय मंगल, राधा कृष्ण व रामफल पंडित शामिल रहे।