इशिका ठाकुर, करनाल:
NBAGR 2 Officers Retired: राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के प्रशासकीय अधिकारी रंजीत सिंह चौहान सोमवार को करीब 33 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए।(NBAGR 2 Officers Retired)ब्यूरो के निदेशक डा. बीपी मिश्रा, चेयरमैन वैल्फेयर क्लब डा. एमएस टांटिया तथा प्रधान वैज्ञानिक डा. मोनिका सोढी व डा. आरएस कटारिया सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर रंजीत सिंह के परिजन भी मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त होना एक वास्तविकता है, एक न एक दिन तो होना ही है : मिश्रा NBAGR 2 Officers Retired

निदेशक डा. बीपी मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होना एक वास्तविकता है, एक न एक दिन तो सेवानिवृत्त होना ही है।(NBAGR 2 Officers Retired)अहम बात यह है कि अपने सेवाकाल में किसी अधिकारी या कर्मचारी ने क्या किया, उसे याद रखा जाता है। उन्होंने रंजीत सिंह को एक भद्र पुरूष करार देकर कहा कि वे सादगी और सकारात्मक दृष्टिकोण के धनी रहे।
व्यक्ति में सकारात्मकता भी तब आती है जब कुछ क्वालिटी हो और इन्हीं गुणों से व्यक्ति अपने सेवाकाल में कुछ न कुछ छाप छोड़ जाते हैं। उन्होंने रंजीत सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद उनके जीवन की दूसरी पारी जो सामाजिक व पारिवारिक दायित्व के लिए होगी, की शुभकामनाएं दी। विदाई अवसर पर उपस्थित समस्त ब्यूरो स्टाफ की ओर से निदेशक ने शॉल ओढ़ाकर रंजीत सिंह का सम्मान किया।

रंजीत सिंह को दी सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं NBAGR 2 Officers Retired

ब्यूरो के डा. एमएस टांटिया और डा. मोनिका सोढी ने भी रंजीत सिंह की सराहनीय सेवा का गुणगान करते उनकी तारीफ में पुल बांधे। उन्होंने कहा कि वे हर प्रशासनिक कार्य को समझने और परखने में बखूबी से कार्य करते थे, रूल और रेगूलेशन की जानकारी लेने के बाद ही किसी काम को पूर्ण करते थे। उन्होंने भी रंजीत सिंह को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दी।
डा. मोनिका सोढी प्रधान वैज्ञानिक ने रंजीत सिंह के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि वे वर्ष 1989 में जूनियर क्लर्क के पद पर भर्ती हुए थे और अपनी कार्यकुशलता से 5 बार पदोन्नति पाकर प्रशासकीय अधिकारी के पद से रिटायर हुए।
उनका ज्यादा कार्यकाल सीएसआरआई में रहा, जहां वर्ष 2013 में उन्हें अच्छा काम करने के लिए बेस्ट वर्कर का अवार्ड भी मिला। बता दें कि सोमवार को ही एनबीएजीआर के सीनियर फाईनेंशियल हैड व लेखा अधिकारी पीसी शर्मा भी सेवानिवृत्त हुए जो किसी निजी कारण से विदाई पार्टी में सम्मिलित नहीं हो सके। ब्यूरो के निदेशक और समस्त स्टाफ ने विदाई मंच से पीसी शर्मा के लिए भी शुभकामनाएं दी।