Naye Saal Ki Shayari 2025: नए साल की शायरी भेजकर जीत लें सभी का दिल, बोलें हैप्‍पी न्‍यू ईयर

0
640
Naye Saal Ki Shayari 2025: नए साल की शायरी भेजकर जीत लें सभी का दिल, बोलें हैप्‍पी न्‍यू ईयर
Naye Saal Ki Shayari 2025: नए साल की शायरी भेजकर जीत लें सभी का दिल, बोलें हैप्‍पी न्‍यू ईयर

Naye Saal Ki Shayari Happy New Year Shayari 2025: नए साल के स्‍वागत में सभी जुटे हैं। ऐसे में इसे नए साल की स्‍पेशल शायरी के साथ शेयर करें। दोस्तों, प्रेमिका, प्रेमी, पत्नी, पति, शिक्षक और परिवार के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2025 के साथ अपनी इच्छाओं में एक काव्यात्मक स्पर्श जोड़ें। खूबसूरती से बुनी गई शायरियों के साथ उन्हें एक शानदार साल की शुभकामनाएं दें जो आपके प्रियजनों के लिए अद्भुत नए साल का संदेश देती हैं।

Naye Saal Ki Shayari

नया रंग हो नई उमंगे,आंखो में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया
नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं !

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नया साल
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नया साल
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नया साल
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नया साल
Happy New Year 2025 !

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज यू ही खोल दूं
कोई मुझसे पहले करे न आपको विश
सोचा आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं!
हैप्पी न्यू ईयर 2025 !

नए साल की बेस्‍ट शायरी

नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है हर चाहनेवाला।
नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई !

इस साल आपके घर ,
खुशियों की धमाल हो
हंसते रहो हमेशा,
ऐसा सबका हाल हो ।
Happy New Year 2025 !

नया रंग हो नई उमंगे,आंखो में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया
नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं !

नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।
नया साल मुबारक हो!

Happy New Year Shayari 2025

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।

नए साल की शायरी
नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ।

दीघयियरोग्ययस्तु। सुयशः भवतु।
विजयः भवतु। नववर्ष 2025 शुभेच्छा

दिल से निकली ये दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको तरक्की सारी,
गम ना दे खुदा कभी आपको,
चाहे कम कर दे खुशियां हमारी।
नए साल की खूब बधाई

हैप्‍पी न्‍यू ईयर शायरी

नए वर्ष की ये सुबह,
बस खुशियां ही खुशियां लाए,
मिट जाएं सब मन के अंधेरे,
हर पल खुशनुमा उजाला दे जाए।
Happy New Year

उम्मीद करता हूं कि नया साल आपके लिए सफलता और खुशियों से भरपूर होगा। आओ 2025 में कदम रखकर सारे रिकॉर्ड तोड़े, बीते साल की सारी बुराइयों को भुलाकर नए साल का स्वागत करें।

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हैं हम उपरवाले से कि आने वाले साल में आप रहें सबसे आगे।

साल 2025 में आपके घर हो खुशियों का धमाल,
धन-दौलत की ना हो कमी और आप हो जाएं मालामाल,
हस्ता-मुस्कुराता रहे सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
Happy New Year 2025

Happy New Year 2025 Wishes for Father: पिता जी और ससुर जी को नववर्ष पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं